top of page
!
Widget Didn’t Load
Check your internet and refresh this page.
If that doesn’t work, contact us.
!
Widget Didn’t Load
Check your internet and refresh this page.
If that doesn’t work, contact us.
!
Widget Didn’t Load
Check your internet and refresh this page.
If that doesn’t work, contact us.

कनिष्ठ लेखाकार में 10519 व सीएचओ भर्ती में10662 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन को सूचीबद्ध चयन बोर्ड ने दो भर्ती परीक्षाओं का प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी किया

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती और सीएचओ भर्ती परीक्षा का प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी किया। इन दोनों ही भर्तियों में पदों के मुकाबले दो गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है।बोर्ड के सचिव डॉ. बीसीबधाल ने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती में 5388 पदों के मुकाबले 10519 अभ्यर्थियों को और सीएचओ भर्ती में 5261 पदों के मुकाबले 10662 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है। रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट उपलब्ध करा दिया गया है। बोर्ड की ओर से पात्रता जांच के लिए शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। कनिष्ठ लेखाकार भर्ती में 23 सवाल डिलीट कि एबोर्ड ने प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में कनिष्ठ लेखाकार भर्ती में दोनों प्रश्न पत्रों में 23 सवाल डिलीट किए। इनमें प्रथम पेपर में 150 में से 9 सवाल और द्वितीय पेपर में 150 में से 14 सवाल डिलीट किए गए। जबकि सीएचओ भर्ती में मात्र 2 सवाल डिलीट किए गए। इसको लेकर भी अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सवाल डिलीट होने से बोर्ड की कार्यप्रणाली पर संदेह खड़ा हो रहा है। बोर्ड को पेपर सेटर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

bottom of page