top of page

Re-Document वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज और क्या रहेगा प्रोसेस

Jul 30

1 min read

1

243

0


पिछले 5 वर्ष में जिन्होंने ज्वाइन किया है उन सबका हो रहा है डॉक्यूमेंटन वेरिफिकेशन वापस से


महत्वपूर्ण दतावेज जो ले जाने होंगे आपको अपने साथ में


पहले करेगा PEEO verify फिर सुचना भेजी जाएगी CBEO


CBEO भेजेगा DEO फिर होगा आपका वेरिफिकेशन पूरा


1. समस्त मूल दस्तावेज

2. प्रारूप 1 दो प्रति में भरा हुआ

3. प्रारूप 2 डॉक्यूमेंट के आधार पर पूरा भरा हुआ

4. समस्त शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक दस्तावेज दो प्रति में जो स्व प्रमाणित हो

5. प्रथम नियुक्ति आदेश (प्रथम पेज , अंतिम पेज , नाम वाला पेज)

6. कार्यग्रहण हेतु प्रार्थना पत्र

7. कार्यग्रहण आदेश

8. मूल आवेदन पत्र

9. दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ( जो फोटो आवेदन के समय लगाए थे वो भी लेकर जाये )

10. प्रवेश पत्र या वांछित सूचना

11. शालादर्पण कार्मिक प्रपत्र10

50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपत पत्र नोटरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित

download करेने के लिए निचे दिए गए link पर click करें

आवशयक प्रपत्र और शपत पत्र download करेने के लिए निचे दिए गए link पर click करें