IFMS 3.0 पर increment कैसे लगाए जाने आसान तरीका
Jul 17
1 min read
0
3
0
⏭️ पात्र कार्मिकों के जुलाई 2024 वार्षिक वेतनवृद्धि IFMS 3.0 पर कैसे अपडेट करें?
प्रोसेस ⬇️
⏭️ सर्वप्रथम आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए ⬇️
https://ifms.rajasthan.gov.in/ifmssso/#/home
➡️ संबंधित डीडीओ की एस एस ओ आईडी एवं पासवर्ड फीड कर लॉगिन कीजिए।
➡️ लॉगिन के बाद DDO ROLE APPROVER से निम्न प्रोसेस अपनाए
➡️ EMPLOYEE MANAGEMENT पर क्लिक कीजिए
➡️ तत्पश्चात् EMPLOYEE MODIFICATION पर क्लिक कीजिए
➡️ यहाँ आपको SALARY INCREMENT ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए
➡️ अब आप PAY YEAR= 2024 PAY MONTH = जुलाई 2024 SELECT GROUP = संबंधित ग्रुप का चयन कीजिए फिर PAY COMMISSION में Seventh का चयन सर्च पर क्लिक कीजिए।
➡️ अब आपके सामने संबंधित ग्रुप के कार्मिकों की सूची शो होगी।
➡️ EMPLOYEE ID के सामने स्थित चैक बॉक्स पर क्लिक करके आप कार्मिकों का चयन कर सकते फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
➡️ अब आपके सामने एक पॉप अप शो होगा जिसमें
Please Confirm में दो चैक बॉक्स पर क्लिक करना होगा
1 IPR has been received
2 All details are confirmed and verified
Yes पर क्लिक कीजिए तत्पश्चात् फिर से Confirm करना होगा।
➡️ अब आपके सामने SUCCESSFUL
Your Application for Salary Increment has successfully submitted का मैसेज शो होगा।
➡️ OK पर क्लिक करने पर सभी कार्मिकों की सूची प्रदर्शित होगी।
➡️ इस प्रकार आप ग्रुपवाइज सैलरी इन्क्रीमेन्ट अपडेट कर सकते है।